खून पसीना बहाकर बचाई फसल, मंडियों में नहीं मिल रहा रेट: विनोद शर्मा

-हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) अध्यक्ष बोले, सरकार बनने के बाद बासमती का निर्धारित किया जाएगा न्यूनतम समर्थन मूल्य, सरकार की गलत नीतियों के कारण मंडियों में लूट रहा किसान

-कुदरत की बेरुखी के चलते खेतों की सिंचाई व फसल को बचाने के लिए किसानों ने किया दिन रात एक, बासमती पर किसानों की लागत आई ज्यादा और रेट पिछले साल से भी एक हजार रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा कम

अंबाला।

 

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार चाहे किसानों के लिए कितनी भी सुविधाएं देने का दावा करती हो, लेकिन जब किसान अपनी फसल को लेकर मंडियों में पहुंचाता है तो सरकार के सभी दावों की पोल खुल जाती है। उन्होंने कहा कि अंबाला व आस पास के जिलों के किसानों ने बरसात न होने के कारण कुदरत की मार झेली, लेकिन हौंसला नहीं छोड़ा। दिर रात खून पसीना बहाया और अपनी मेहनत के दम पर खेतों से सोना पैदा किया, लेकिन सरकार की गलत नीतियों के ािकरण मंडियों में किसानों को उनकी फसल का रेट नहीं मिल रहा और वह प्राइवेट लोगों के हाथों लूटने पर मजबूर हैं। विनोद शर्मा ने दावा किया कि वह किसानों का यह दर्द समझ चुके हैं और सरकार बनने के बाद बासमती का लागत के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया जाएगा।

विनोद शर्मा वीरवार को अंबाला सिटी विधानसभा क्षेत्र के गांव कालूमाजरा, लहारसा, बड़ी घेल, छोटी घेल, डडियाना, मानकपुर, लोहगढ़ व डंगडेहरी सहित कई जगह आयोजित कार्यक्रमों में आए लोगों को संबोधित कर रहे थे। वहीं बड़ा ठाकुरद्वारा व वार्ड नंबर-6 में भी सभाओं को संबोधित किया। प्रदेश सरकार की क्षेत्रवाद की नीयत पर सवाल खड़े करते हुए विनोद शर्मा ने कहा कि अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर सहित उत्तरी हरियाणा के कई जिलों के किसान सबसे ज्यादा बासमती की खेती करती हैं, लेकिन सालों बीतने के बाद भी किसानों को राहत देते हुए बासमती का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया। पिछले साल किसानों की बासमती की फसल 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिक रही थी तो वहीं वर्तमान समय में महंगाई और सुखे की स्थिति में भी बासमती के रेट बढऩे की बजाए घटा गए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसानों को अपनी फसल 2500 रुपए से लेकर 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में हमारे देश का किसान कैसे स्मृद्धि हो सकता है। उन्होंने कहा कि किसानों की इन सभी परेशानियों को देखते हुए हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) ने फैसला लिया है कि बासमती का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया जाएगा, ताकि किसानों को मंडियों में आने के बाद अपनी फसल बेचने के लिए लूटना न पड़े।

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा द्वारा गांव कालूमाजरा, बड़ी घेल, लहारसा में लोगों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताई कि कैसे अधिकारी लगातार चक्कर लगाने के बाद भी उनके बीपीएल कार्ड बने और कालोनियां नहीं मिली। दो महीने पहले भी दफतरों के चक्कर काटकर फार्म जमा करवाएंगे थे, लेकिन किसी के राशन कार्ड नहीं बनाए गए। दफतरों में बाबू जायज कामों के लिए भी परेशान करते हैं। इस दौरान विनोद शर्मा ने लोगों को विश्वास दिलाया कि सरकार बनने के बाद ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि किसी भी गरीब आदमी का जायज काम बिना देरी के हों। अधिकारी घर घर आकर लोगों के जायज काम हो सकें। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद अधिकारियों का व्यवहार दोस्ताना बनाया जाएगा। विनोद शर्मा ने लोगों को बताया कि सरकार बनने ही जिन भी लोगों के बीपीएल कार्ड नहीं बने हैं उनके कार्ड बनाएं जाएंगे।

विनोद शर्मा ने कहा कि हर परिवार को साल में 6 सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। 24 घंटे बिजली दी जाएगी। किसानों की फसल को सूखे की मार से बचाने के लिए एसवाईएल का पानी लेकर आया जाएगा। एक समान शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी, ताकि गरीब व दलित के बच्चे भी अच्छी एजुकेशन हासिल कर उच्च पदों पर बैठ सकें। हर घर में एक नौकरी दिलाई जाएगी। विनोद शर्मा ने कहा कि 10 साल पहले जनता के साथ किए गए वायदे को उन्होंने पूरा किया और युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए आईएमटी स्थापित करवाने का प्रयास किया। विनोद शर्मा ने कहा कि अंबाला व रोहतक में स्थापित होने वाले आईएमटी की घोषणा एक ही दिन हुई थी और रोहतक में आईएमटी स्थापित हो चुका है, लेकिन अंबाला में कांग्रेस, भाजपा व इनेलो के नेताओं के विरोध के कारण आईएमटी स्थापित नहीं हो पाया।

विनोद शर्मा ने कहा कि आईएमटी स्थापित होता तो निश्चित तौर पर अंबाला व आस पास के जिलों से लाखों युवाओं को रोजगार मिलता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिनको टिकट दिया है वह तो आईएमटी का कट्टर विरोधी रहा। आईएमटी का विरोध करने वालों ने ही युवाओं से रोजगार का अधिकार छीना। यह सरकार के भेदभाव का नतीजा है कि रोहतक में आईएमटी स्थापित हुआ और अंबाला में कैंसिल कर दिया गया। इसी तरह सरकारी नौकरियों में भी अंबाला के युवाओं के साथ भेदभाव किया जाता है। विनोद शर्मा ने कहा कि एक अंबाला का युवक 40 बार इंटरव्यू देता है, लेकिन नौकरी नहीं मिलती और भिवानी व रोहतक का युवक एक बार ही इंटरव्यूू में पास हो जाता है। इंटरव्यू प्रणाली को बंद करना होगा, तभी अंबाला के युवाओं को सरकारी नौकरी में उनका पूरा हक मिल पाएंगा। विनोद शर्मा ने कहा कि अंबाला के लोगों ने हमेशा उनपर विश्वास किया है और वह दावा करते हैं कि इस बार भी वह विश्वास टूटने नहीं देंगे और सरकार बनने के बाद अंबाला में आईएमटी स्थापित करवाया जाएगा। इंटरव्यू प्रणाली को बंद किया जाएगा।

इस अवसर पर पार्षद वार्ड नंबर-6 पवन अग्रवाल, शिवकुमार, नैब सिंह, गुरनाम सिंह, भाग सिंह, गोबिंद सिंह, मनजीत कुमारी, सतनाम सिंह, यशपाल, राजकुमार, सरपंच मदनमोहन घेल, नंबरदार दर्शन सिंह, चरणसिंह, रमिंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह काला, परमिंदर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुरेंद्र, मुख्तयार सिंह, जसबीर सिंह, राजन अरोड़ा, बलदेव सिंह, मेघराज शर्मा, हरमिंद्र सिंह, रघुबीर सिंह, परमजीत सिंह, हरदीप सिंह, हरमन सिंह, अजैब सिंह, मनजीत सिंह, गुरबचन सिंह, अमर सिंह, शेर सिंह, सिमरणजीत सिंह, गुरप्रीत सोनू, एमएस ढिल्लो, नरमैल खैरा, गुरदेव सिंह सैनी, जगदीप खैरा, कुलदीप सिंह चेयरमैन, टोनी सुल्लर, परमिंदर बबला, टेकचंद भोनोखड़ी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

विनोद शर्मा के व्यक्तिगत प्रयासों के कारण हुआ अंबाला का विकास: मेयर रमेशमल

अंबाला।

कांग्रेस छोडक़र हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) में शामिल हुए मेयर रमेशमल ने भी पार्टी की नीतियों को लेकर लोगों के बीच जाना शुरू कर दिया। इसी कड़ी के तहत वीरवार को पुरानी सब्जी मंडी रोड पर पकोड़ा वाली गली के समीप पार्टी कार्यालय का उदघाटन किया और लोगों को विनोद शर्मा द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के बारे में बताया। मल ने कहा कि विनोद शर्मा ने बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाएं हैं और यदि विनोद शर्मा विधायक न होते तो अंबाला का इतना विकास नहीं हो सकता था। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य हुए हैं वह विनोद शर्मा के व्यक्तिगत प्रयासों का नतीजा है। वहीं बुधवार शाम को रविदास माजरी में भी पार्टी कार्यालय खोला गया। जिसमें लोगों ने मेयर को विश्वास दिलवाया कि वह विनोद  शर्मा के चुनाव निशान गैस सिलेंडर का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएंगे। वह जानते हैं कि केवल विनोद शर्मा ही उनके हितों की लड़ाई लड़ सकते हैं। इस अवसर पर मेयर रमेश मल, सोनू सभ्रवाल, नीतिन थापर, प्रीतपाल भाटिया, राजेंद्र गुजराल, विनोद महेंद्रा, सुरेंद्र ढींगरा, महेंद्र तंवर पूर्व पार्षद, स्वर्ण ओबराय, हन्नी सिंह, कुलदीप कुमार बिट्टू, ममता वर्मा, हरीश, कुमार, नरेश मलिक, दीपा बजाज, कृष्णा सोढ़ी, सुरेंद्र कौर, सुखविंद्र गुजराल, सुनीता महेंद्रा, नीतिन, बीना नकौल, राजेश मेहता, सुषमा गुजराल, कृष्णा सूद, इंद्रपाल सेठी, प्रेम लता, अनिल सेठी, रोमिक मेहता, सुनील, इंद्रपाल भोला, मधु शर्मा, मोहित, रमन सिंह, सुरिंद्र पुनिया सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

दलजीत भाटिया उसका दे रहे साथ, जिसने किया युवाओं के रोजगार का विरोध: गोल्डी

वरिष्ठ नेता सुधीर गोल्डी ने कहा कि वार्ड नंबर-7 से पार्षद दलजीत सिंह भाटिया विनोद शर्मा को छोडक़र उस व्यक्ति का साथ दे रहे हैं, जिसने युवाओं से रोजगार का हक छीना और आईएमटी का विरोध किया। उन्होंने कहा कि विनोद शर्मा के हमेशा दलजीत सिंह भाटिया की बातों का समर्थन किया और ये ही कारण रहा कि विधायक रहते हुए विनोद शर्मा ने वार्ड के चुनावों में उन्हें अपना विश्वसनीय बनाया और जीत में अहम भूमिका अदा की। गोल्डी ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है कि दलजीत भाटिया को स्पष्ट करना चाहिए कि उनका कौन सा ऐसा काम है जो विनोद शर्मा ने नहीं करवाया।

गोल्डी ने व्यक्तिगत तौर पर दलजीत भाटिया से सवाल किया कि 10 सालों में उनके वार्ड की कौन सी गली नहीं बनी। विनोद शर्मा ने एमसी के चुनावों में केवल उन्हीं पर क्यों भरोसा किया। उन्होंने कहा कि दलजीत भाटिया को जनता के इन सवालों का जवाब देना होगा, क्योंकि लोग जानते हैं कि दलजीत भाटिया की जीत में विनोद शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है। गोल्डी ने दलजीत भाटिया अब उन व्यक्ति का साथ दे रहे हैं जिसने आईएमटी का विरोध किया और युवाओं को बेरोजगार कर दिया। भाटिया को जनता के सामने स्पष्ट करना होगा कि उनकी वार्ड की कौन सा सार्वजनिक कार्य है जिसके लिए विधायक रहते हुए शर्मा जी ने प्रयास न किया हो।

 

कई नेताओं ने थामा जनचेतना पार्टी का दामन

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा की नीतियों और करवाए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर अन्य पार्टियों के नेताओं ने जनचेतना पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इस दौरान ठाकुरद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में राजकुमार, बाबूराम, जसवंत सिंह, चरणजीत लांबा, सतविंद्र सिंह छोटा, अनिल राणा, गौतम, गुरप्रीत, हरप्रीत सिंह, सौरभ सिंघावाला ने पार्टी ज्वाईंन की। वहीं सेक्टर-9 में आयोजित किए गए कार्यक्रम में कमांडर श्याम लाल शर्मा, प्रेम सागर, नरेंद्र मोहन शर्मा, ज्ञानचंद शर्मा, सुरेंद भारद्वाज, राजकुमार, घनश्याम शर्मा, अशोक शर्मा ने हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) में शामिल होने की घोषणा की। इस अवसर पर विनोद शर्मा ने भी नेताओं को विश्वास दिलाया कि पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर विनोद शर्मा ने कहा कि सरकार बनने के बाद सभी विभागों में रिक्त पदों को भरो जाएगा, ताकि लोगों को सरकारी विभागों में होने वाली असुविधा को खत्म किया जा सके। इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि जितने विकास कार्य विनोद शर्मा ने करवाएं हैं उतने विकास कार्य अभी तक कोई विधायक नहीं करवा पाया।