ऑल इंडिया सरालिया वैश्य महासभा ने विनोद शर्मा को दिया समर्थन

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा द्वारा करवाए गए विकास कार्यों और युवाओं के हकों की आवाज बुलंद किए जाने से प्रभावित होकर ऑल इंडिया सरालिया वैश्य महासभा ने विनोद शर्मा को समर्थन ने दिया। वैश्य महासभा के राष्ट्रीय प्रधान प्रेम सागर गुप्ता ने कहा कि विधायक रहते हुए विनोद शर्मा ने वैश्य समाज के लोगों की आवाज को बुलंद किया था और आर्थिक तौर पर कमजोर वैश्य समाज के लोगों को सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण दिलवाया। उन्होंने कहा कि हमेशा वैश्य समाज को विनोद शर्मा से सहयोग मिलता रहा है।
ऑल इंडिया सरालिया वैश्य महासभा के राष्ट्रीय प्रधान प्रेम सागर गुप्ता ने कार्तिक शर्मा से मुलाकात करते हुए विश्वास दिलाया कि अंबाला में वैश्य समाज विनोद शर्मा की जीत में अहम भूमिका अदा करेगा। इस अवसर पर महासभा के जरनल सेके्रटरी रविंद्र गुप्ता, सीनियर उपप्रधान रमेश गुप्ता गुटरा, उपप्रधान जयपाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष सतपाल गोयल, सेके्रटरी सुरेश गुप्ता, ज्वार्ईंट सेके्रटरी संजीव गुप्ता, पूर्व प्रधान पीली कोठी एडवोकेट भूपेंद्र सिंह गर्ग, बालकृष्ण बंसल, फकीरचंद अग्रवाल कवि, नरेश बंसल, शाम लाल बिंदल, अनिल गर्ग, पूर्व सरपंच विनोद बंसल, सोमनाथ गुप्ता, जयपाल गर्ग, भूपेंद्र गर्ग, मंगत बंसल, चाहत गोयल, दिनेश गोयल, विकास गोयल, सुरेंद्र गोयल, विशाल गोयल, राजन गर्ग, एडवोकेट ललित कुमार गुप्ता, अश्वनी गोयल, रामपाल गोयल, इंद्रपाल गोयल, पुरुषोत्तम गर्ग, मंजू गर्ग, जसबीर गर्ग, आरएन मित्तल, एसएन बिंदल, मनीष बंसल, बलवंत सिंह गर्ग, बलविंद्र सिंह गर्ग, चरण सिंह गोयल, राजबीर सिंह गोयल, बलदेव सिंह गोयल, वरियाम सिंह गर्ग, सुखदेव सिंह गर्ग, एडवोकेट दीपक गर्ग, एडवोकेट हरचरण सिंह गर्ग, लालचंद गुप्ता, नवीन गुप्ता, रतनलाल गुप्ता, मुकेश गर्ग, अमित गुप्ता, गौरव गुप्ता, अरुण गुप्ता, अमित गुप्ता, रतन लाल घुंटी वाले, रमेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, अशोक कुमार गर्ग, गुरदेव गर्ग, एडवोकेट सुधा बंसल, मिलखीराम गुप्ता, कुसुम लता गुप्ता, कमल गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, अमित गोयल, राजीव गोयल, मनीष गोयल, एसएन बंसल, अजय सिंगला सहित कई लोगों ने अपना समर्थन दिया और भारी मतों से जितवाने का विश्वास दिलाया।
वहीं कांग्रेस छोडक़र धर्म सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस छोडक़र राजकुमार, अमरजीत मंगा, रमवल, पवन कुमार, मोनी, प्रवीण, सोनी, पूर्णचंद, बंटी, कुलबीर कुमार, राजेंद्र, रामअवतार, तारांचद, बालकराम, पालाराम, जसविंद्र ने हरियाणा जनचेतना पार्टी ज्वाईंन की। इसी तरह नगगल से राजीव कुमार नगगल की अध्यक्षता में राजीव कुमार, दिनेश शर्मा, टोनी, पवन, बिंदर, शेरसिंह, तरणा ने विनोद शर्मा की नीतियों से प्रभावित होकर हरियाणा जनचेतना पार्टी ज्वाईंन करने का एलान किया। गांव बटरोहन में लक्की नंबरदार की अध्यक्षता में गुलाब, दीपू, संजीव सिंह, परविंद्र, धर्मा, सोनी, बिट्टू, सुनील, संजू, छोटा, लाली, गुरविंद्र, गुरसेवक, जिंदर, सोनू, रोहित, जसविंद्र सिंह ने हरियाणा जनचेतना पार्टी ज्वाईंन की। इसी तरह नन्यौला में नक्षतर सिंह, श्यामलाल, राजकुमार, सुभाष चंद्र, सोहन लाल, नरेंद्र शर्मा, शशि शर्मा ने हरियाणा जनचेतना पार्टी में आस्था जताई और पार्टी ज्वाईंन की।