युवा इनेलो पूर्व जनरल सेके्रटरी गुरजोत ने ज्वाईंन की जनचेतना पार्टी

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा की नीतियों से से प्रभावित होकर लगातार अन्य पार्टियों के नेताओं का ज्वाईंन करना जारी है। इसी कड़ी के तहत विनोद शर्मा द्वारा युवाओं की आवाज बुलंद किए जाने से प्रभावित होकर युवा इनेलो के जनरल सेके्रटरी गुरजोत सिंह ने अपने साथियों के साथ हरियाणा जनचेतना पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।

युवा नेता कृष्णलाल काला व गुरजोत सिंह की अध्यक्षता में मनमोहन ठाकुर, योगेश कश्यप, हितैष ठाकुर, करण, प्रवीण, शैंकी, हैप्पी, कौशल, नीरज, विकास, हैमंत, अरुण, साहिल, प्रदीप, सगगू, सुखा, परम, राठी, तरुण, अक्षित, हर्षित, काला निजामपुर, उदय, अरुण, आशीष, विरेंद्र, रमन, गुरप्रीत, जितेंद्र, विक्रांत, राहुल, चमन, दीपू, राघव, आयूष ने विनोद शर्मा को मिलकर अपना समर्थन दिया और विश्वास दिलाया कि अंबाला से लाखों वोटों से विजयी बनाकर रहेंगे। इस अवसर पर सुधीर गोल्डी, रजनीश शर्मा व सिद्धार्थ गुलाटी सहित कई सदस्य मौजूद  रहे।

इसी तरह मंगलवार पार्टी हैडआफिस पर अन्य पार्टियां छोडक़र रमेश कुमार, संजू, संजीव कुमार, अजय कुमार, नवनीत कुमार, महावीर, अशोक कुमार, राजकुमार, मनदीप सिंह, रुलदाराम, मामचंद, प्रवीण, गोपाल, जीतराम, अशोक, प्रकाश, धर्मपाल, गुरमीत, राजेश, जोगिंद्र सिंह, ओम प्रकाश, देवराज, राजू, गोबिंद सहित कई पदाधिकारियों ने हरियाणा जनचेतना पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इस अवसर पर विनोद शर्मा ने कहा कि पार्टी में शामिल हुए सभी पदाधिकारियों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंबाला के हकों की लड़ाई है और सभी को मिलकर लडऩी होगी। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने आईएमटी का विरोध करते हुए युवाओं से रोजगार का अधिकार छीना है उन्हें अब सबक सिखाना होगा।

वहीं दौरा कार्यक्रम के तहत बकनौर में प्यारा सिंह पूर्व सरपंच, जरनैल सिंह, जतिंद्र सिंह, लवली, महेंद्र सिंह, रमनदीप सिंह, गुरविंद्र सिंह, सुखबीर, मानसिंह, अमरेंद्र सिंह, अमनदीप सिंह, मनिंद्र सिंह, जगजीत सिंह, रणजीत सिंह, बलजीत सिंह, बहादुर सिंह, अजीत सिंह, गुरविंद्र सिंह, निरंजन सिंह, बलकार सिंह, धर्म चंद सहित सैंकड़ों लोगों ने हरियाणा जनचेतना पार्टी ज्वाईंन की। इसी दौरा मिया माजरा में इनेलो छोडक़र कृष्ण लाल व आम आदमी पार्टी छोडक़र संपूर्ण सिंह, जयपाल, एपी, इंद्रराज, जीतराम, अवतार सिंह ने जनचेतना पार्टी ज्वाईंन की।