गठबंधन कीसरकार बनने पर प्रत्येक घर से मिलेगी एक युवक को सरकारी नौकरी: विनोद शर्मा

कुलदीप बोले भाजपा की रग रग में है धोखा देने की आदत

भिवानी/ लोहारू। हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में हजकां व हजपा की सरकार बनने पर प्रदेश के  प्रत्येक घर से एक युवा को रोजगार दिया जाएगा। आज प्रदेश में नौकरियों से लेकर विकास कार्यों तक में भारी भेदभाव किया जा रहा है। इस भेदभाव से मुक्ति पाने के लिए यह आवश्यक है कि हम गठबंधन प्रत्याशियों को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता मरोड़ में हैं और इस मरोड़ को लोग व ोट की चोट से निकालें। विनोद शर्मा बुधवार को भिवानी तथा लोहारू के बहल में गठबंधन प्रत्याशियों द्वारा आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। भिवानी में विनोद शर्मा व कुलदीप बिश्रोई ने डा. शंकर भारद्वाज के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।

कुलदीप ने कहा कि अब कि अब फैसले की घड़ी है। लोग सोच समझकर वोट का प्रयोग करें। अगर अब चूक गए तो बहुत पछताना पड़ेगा। वोट की चोट से कांग्रेस द्वारा किए गए घोटालों और अत्याचारों का बदला लेने का समय है। 

विनोद शर्मा बुधवार को लोहारू में  गठबंधन प्रत्याशी पूर्र्व शिक्षा मंत्री बहादुर सिंह तथा भिवानी में डा. शिवशंकर भारद्वाज के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे। भिवानी में हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्रोई नेभ्भी जनसभा का संबोधित किया। लोहारू के बहल में  जनसभा को संबोधित करते हुए विनोद शर्मा ने  कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में हजकां-जनचेतना पार्टी की सांझा सरकार बनेगी तथा कुलदीप बिश्नोई मुख्यमंत्री होंगे। विनोद शर्मा ने कहा कि चौ. बहादुर सिंह सांझा सरकार में निश्चित तौर पर मंत्री होंगे और लोहारू हलके का भरपूर विकास करवाएंगे। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर विकास में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने प्रदेश को दस वर्ष पीछे धकेल दिया है। उन्होंने सरकार पर पैसे लेकर नौकरियां नीलाम करने का आरोप लगाया और सांझा सरकार बनने पर वर्तमान साक्षात्कार प्रणाली को समाप्त कर रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऐसे मापदंड बनाए जाएंगे ताकि सभी को आवेदन करने का मौका मिले और योग्य उम्मीदवारों का चयन हो सके। उन्होंने नौकरियों में दूसरे का हक मारने को एक गुनाह करार दिया। 

भिवानी में विनोद शर्मा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव के बाद यह पार्टी  केवल 9 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी  और इसका सूपड़ा साफ होना तय है। विनोद शर्मा ने भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में इस पार्टी का कोई जनाधार नहीं है। यही कारण है कि पहली बार कोई प्रधानमंत्री प्रदेश के चुनाव में इतनी रैलियां करता घूम रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता यह भली प्रकार से जानती है कि उनके काम प्रधानमंत्री को नहीं बल्कि स्थानीय विधायक को करने हैं। उन्होंने लोगों से सजग और सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा 15-20 सीटों से आगे नहीं बढ पाएगी। विनोद शर्मा ने आईएनएलडी पर भी हमला बोला और इसके नेताओं को ऐसे सपने न देखने की सलाह दी जो कभी पूरे न हो सकें। विनोद शर्मा ने डा. शिवशंकर भारद्वाज को बेहद ईमानदार और स्वच्छ छवि का नेता बताते हुए कहा कि उनके दिल में किसान, मजदूर व गरीब के प्रति दर्द है। ऐसे नेता को भारी मतों के अंतर से विजयी बनाएं ताकि हलके का विकास हो सके। गठबंधन की सरकार में  भारद्वाज को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा और वहीं महकमे दिएं जाएंगे जो आज भिवानी में एक महिला मंत्री के पास हैं। कांग्रेस ने भारद्वाज का टिकट काटकर यह दिखा दिया कि उस पार्टी में ईमानदार लोगों की इज्जत नहीं है। कुलदीप बिश्राई ने लोगों को संबोधित करते हुए कि अब फैसले की घड़ी है। लोग सोच समझकर वोट का प्रयोग करें। अगर अब चूक गए तो बहुत पछताना पड़ेगा। कुलदीप बिश्राई ने कहा कि जब से विनोद शर्मा से गठबंधन मिला है वे हरियाणा में मजबुती से आगे बढ़े हैं और हरियाणा में सकरह्वार बनाने की पोजिशन में हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में ने उन्हे कदम कदम पर धोखा दिया है। भाजपा की फितरत में ध् ाोखा देना ही है। देवीलाल,बंसीलाल और चौटाला के बाद मुझे भी धोखा दिया है। इसलिए इस धोखे का बदला लेने का भी समय है। कुलदीप ने कहा कि  2004 में जो वायदे भिवानी की जनता के साथ किए थे उनको अब डाक्टर शिवशंकर भारद्वाज के साथ मिलकर पूरा करेंगे। भिवानी को प्रदेश में नंबर वन बनाया जाएगा। इस अवसर पर जयभगवान शर्मा, दीदार भारद्वाज, सुनील शास्त्री, बहादुर सिंह, कुसुम शर्मा, देवीलाल तरार, सुशील शर्मा, डा. कमला भारद्वाज,स्वाती भारद्वाज सहित अनेक नेता मौजूद थे।