कांग्रेस के इशारे पर काम कर रहा प्रशासन: गुप्ता

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के मीडिया प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता व सुधीर गोल्डी ने कहा कि जिला प्रशासन सरकार के दबाव में काम करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी की मदद कर रहा है, जबकि अन्य प्रत्याशियों के जायज कामों को गलत ठहराया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार

के मंत्री व अन्य नेतागण पंजाब से पूरी पुलिस को उठाकर हरियाणा में लेकर आ गए और सरकारी तंत्र का पूरा प्रयोग किया जा रहा है। जबकि चुनाव आयोग का सीधा दायित्व बना है कि कहीं पर सरकारी मशीनरी का प्रयोग न हो। गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस विनोद शर्मा को मिल रहे जनसमर्थन से परेशान हैं और ये ही कारण है कि अधिकारियों पर दबाव बनाकर गलत काम करवा रही है।

गुप्ता ने कहा कि बीते रोज अधिकारियों ने कांग्रेस के इशारे पर अपनी पावर का गलत प्रयोग करते हुए मानव चौक पर गरीबों को धमकाया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हरियाणा जनचेतना पार्टी के झंडे लगा रखे थे, उनके झंडे हटवाए गए और जबरदस्ती कांग्रेस के झंडे लगाने का दबाव बनाया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन को यह काम शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के झंडे व पोस्टर हर जगह लग रहे हैं, लेकिन जब हरियाणा जनचेतना के कहीं पोस्टर लगते हैं तो उन्हें हटा दिया जाता है। सुधीर गोल्डी व राजकुमार गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार अंबाला में घूम रही है और पूरी तरह सरकारी तंत्र का प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन को दिखाई नहीं देता। पंजाब पुलिस के जवान घर घर जाकर प्रचार कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन को दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि विनोद शर्मा की जीत को देखकर कांग्रेस व अन्य प्रत्याशी घबरा गए हैं और प्रशासन भी कांग्रेस सरकार के दबाव में आकर काम कर रही है।

राजकुमार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी हिम्मत सिंह अपनी हार को देखकर बौखला गए हैं और ये ही कारण है कि अब वह अपने शरारती युवाओं को हरियाणा जनचेतना पार्टी के झंडे देकर शहर में शरारतें करवा रहे हैं। बीती रात भी कुछ युवाओं ने मानव चौक खूब आतंक मचाया। उन्होंने कहा कि अंबाला की जनता जानती है कि विनोद शर्मा ने कभी गुंडातत्व को उठने नहीं दिया और फिर हमारी पार्टी के समर्थक कैसे गुंडागर्दी कर सकते हैं। गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी लोगों के बीच में विनोद शर्मा की छवि को धूमिल करने के लिए घटिया हरकतें कर रहा है।