सैंकड़ों लोगों ने दिया विनोद शर्मा को समर्थन, जीत का दिया आश्वासन

अंबाला।

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा द्वारा जनता के हितों के लिए उठाई की आवाज से प्रभावित होकर लगातार युवाओं का हरियाणा जनचेतना पार्टी को ज्वाईंन करना जारी है। इसी कड़ी के तहत सिटी माडल टाउन स्थित पार्टी कार्यालय में अवध पूर्वांचल महासभा के प्रधान अमरनाथ सिंह की अध्यक्षता में सैंकड़ों साथियों के साथ जनचेतना ज्वाईंन की। महासभा के प्रधान अमरनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष द्वारा युवाओं के हकों की आवाज बुलंद की गई है और इससे समाज के लोग काफी प्रभावित हुए हैं।

इस दौरान उपाध्यक्ष देवी प्रसाद, कुंज विहारी मिक्ष, आशीष श्रीवास्तव, ललित पांडेय, संतोष तिवारी, पंडित श्याम सुंदर, अवधेश पांडेय, धर्मवीर, संजय कुमार, विजय कुमार, जयविंद्र, रमेश कुमार, राम विलाश, मनोज कुमार, राम रूप पंडित, प्रेम चंद, राम शब्द, जितेंद्र, देवनाथ, केशराम, राजाराम, गिरजा शंकर, हीरा लाल, किशन कुमार, निर्मल कुमार, राकेश कुमार, काली प्रसाद, अमित कुमार, पूरण, बबलू, मोहन, राम प्र्रसाद, शिव कुमार, साहब सिंह, राम मिलन, देशराज, झिनकूराम, विवेक मिंडा, रामदेव शास्त्री, रविंद्र, प्रेम मिश्रा, कैलाश पांडेय, सुशील तिवारी, सिद्धनाथ शुक्ल, निर्मल तिवारी, विजय शुक्ला, जसवंत शुक्ला, गिरधारी शुक्ला, दिनेश शुल्का, नन्हे, आनंद, राम सुमिरन यादव, रामदेव यादव, मनोज कुमार, विजय कुमार, मदन पांडेय, जनार्दन सिंह, विनय द्विवेदी, कुंजबिहारी मिश्रा, प्रवीण मोहन, अमन चौरसिया, प्रोफेयर एके पांडेय, संतोष तिवारी, अजय ठाकुर, उदय सिंह चौहान, पंडित श्याम सुंदर, अवधेश पांडेय, सोमेश, राजेश कुमार सहित कई लोगों ने अपना समर्थन दिया।

वहीं पार्टी आफिस में आयोजित कार्यक्रम में यूपी बिहार एकता मंच के प्रधान जोगिंद्र की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों ने विनोद शर्मा को समर्थन देते हुए भारी मतों से विजयी बनाने का विश्वास दिलाया। इसी तरह कृष्ण लाल की अध्यक्षता में इनेलो छोडक़र रवि, साहिल, लक्की, लाला, बबलू सहित कई लोगों ने हरियाणा जनचेतना पार्टी ज्वाईंन की।

इसी तरह दौरा कार्यक्रम के तहत रणजीत नगर में राहुल काका, संदीप, राजेंद्र सिंह चहल, कांग्रेस से जितेंद्र, प्रवीण, मनीष, रोहित राणा, विक्की, साहिल बिस्ट, राहुल राणा, जगीर सिंह, भाजपा से जतिंद्र सिंह, अवतार सिंह, मोहित सिंह, बीएस कालड़ा, विशाल शर्मा, प्रदीप शर्मा, पीयूष सहित कई लोगों ने विनोद शर्मा को समर्थन देते हुए विजयी बनाने का आश्वासन दिया। वहीं मोती नगर में आयोजित कार्यक्रम में गुजराती समाज के प्रधान कांति भाई ने विनोद शर्मा को समर्थन दिया।