विनोद शर्मा को मिल रहे समर्थन से विपक्षी बौखला गए भाजपा व इनेलो को लोगों ने नकारा

अंबाला। 

पिछले 15 दिनों के अंदर हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) अध्यक्ष विनोद शर्मा को लगातार अंबाला की जनता का समर्थन मिलता देख विपक्षी बौखला गए। यह उक्त शब्द मेयर रमेश मल, पार्षद दर्शना मेहता, पार्षद रूपम गुगलानी, पार्षद पवन अग्रवाल, पूर्व पार्षद बृजलाल सिंगला ने दिए।

उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास विनोद शर्मा की पार्टी की नीतियों में लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते अंबाला के लोग हजपा (वी) पार्टी में लगातार जुड़ते जा रहे है। लोगों का हजपा (वी) में जुडऩे पर विपक्षियों की नींद उड़ गई है। उन्होंने कहा कि इनेलों का कोई जनाधार नही है। क्योंकि अकाली नेता सिर्फ चुनावों के दिनों में अंबाला में आते है और लोगों को लुभाने वाले वायदे करते है, लेकिन अंबाला की जनता जानती है कि इनेलो व अकाली नेता झूठे वायदे करने में नंबर वन है। 
पार्षद दर्शना मेहता, रूपम गुगलानी ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस सरकार के प्रत्यार्शी लगातार झूठे प्रचार व लोगों को झूठे सपने दिखाकर वोट हासिल करने का काम करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशियों ने विनोद शर्मा द्वारा लगाएं जाने वाले आईएमटी का विरोध ही नही किया, बल्कि उन्होंने अंबाला के साथ-साथ कई हजारों युवाओं के रोजगार का विरोध किया है। 
इस दौरान पार्षद पवन अग्रवाल, पूर्व पार्षद बृजलाल सिंगला ने कहा कि विनोद शर्मा ने जो वायदे अंबाला की जनता के साथ विधायक रहते हुए किए वो सभी पूरी भी करके दिखाएं है। इसी के चलते लोगों का विश्वास विनोद शर्मा में दिखाई देने लगा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि 15 अक्टूबर को गैस सिलेंडर का बटन दबाकर विनोद शर्मा को विजयी बनाना है। ताकि अंबाला का और भी अधिक विकास करवाया जा सकें। उन्होंने कहा कि अंबाला के साथ हमेशा पक्षपात हुआ है और अब अंबाला की जनता को अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेना होगा। उन्होंने कहा कि एक समान विकास की बात करने वाली किसी भी सरकार ने अंबाला में युवाओं के लिए न तो कोई मेडिकल कॉलेज खोला और न ही कोई उद्योग स्थापित किया। उन्होंने कहा कि अंबाला व रोहतक में लगने वाला आईएमटी एक साथ पास हुआ था, लेकिन अंबाला का आईएमटी कैंसिल कर दिया गया और रोहतक में आईएमटी विरोध के बावजूद तैयार हो गया। वहां पर करीब 20 हजार युवाओं को अभी तक रोजगार मिल चुका है। मेयर रमेश मल, पार्षद दर्शना मेहता, पार्षद रूपम गुगलानी ने कहा कि कांग्रेस ने तो उसे प्रत्याशी को टिकट दिया, जिसने आईएमटी का विरोध कर युवाओं का रोजगार छीन लिया और भाजपा नेताओं ने भी आईएमटी का विरोध करने में पीछे नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) अध्यक्ष विनोद शर्मा द्वारा ही इंटरव्यू प्रणाली बंद करने की आवाज उठाई गई है। जिससे लोगों ने सराहा भी है। लेकिन सबकुछ जानते हुए हुए भी कांग्रेस, इनेलो व भाजपा के किसी नेता ने युवाओं के हितों में इंटरव्यू प्रणाली को खत्म करने की आवाज नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि अपना हक लेने के लिए स्वयं ही लडऩा होगा और जो लोग अंबाला के हकों की आवाज को बुंलद नहीं कर सकते हैं, उन्हें वोट लेने का कोई अधिकार नहीं है।