सिलेंडर का बटन दबाना है, विनोद शर्मा को विजयी बनाना है: मेयर रमेशमल

नाहन हाउस में आयोजित सभा में मेयर रमेशमल ने दिया नारा, मेयर बोले, विनोद शर्मा के कांग्रेस छोडऩे ही सरकार ने रोक दी थी कई ग्रांटें, सिर्फ विनोद शर्मा के व्यक्तिगत प्रयासों के लिए हुए अंबाला में विकास
अंबाला।
अंबाला के हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी)के वरिष्ठ नेता एवं मेयर रमेशमल ने कहा कि विनोद शर्मा द्वारा करवाए गए कार्यों को वह भूला नहीं सकते। उन्होंने कहा कि जब तक विनोद शर्मा विधायक रहे, तब तक वह व्यक्तिगत प्रयास करते हुए अंबाला के विकास के लिए सरकार से ग्रांट लेकर आते रहे। मेयर रहते हुए उन्होंने महसूस किया कि जब विनोद शर्मा ने कांग्रेस छोड़ी तो सरकार ने अंबाला के विकास के लिए प्रस्तावित कई ग्रांटों को रोक दिया। यदि सरकार की बिल्कुल भी मंशा नहीं थी कि अंबाला का विकास हो, लेकिन विनोद शर्मा ने हमेशा व्यक्तिगत प्रयास करते हुए अंबाला का विकास करवाया है। अब अंबाला की जनता को कर्ज चुकाना है और 15 अक्टूबर को चुनावों में गैस सिलेंडर का बटन दबाकर विनोद शर्मा को भारी मतों से विजयी करवाना है। इस दौरान विनोद शर्मा भी मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे और लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस टिकट के प्रत्याशी व कुछ नेता बोल रहे हैं कि मेयर को कुर्सी से हटाना है, लेकिन वह शायद भूल गए है कि फैसला जनता लेती है और जनता ही वोट डालकर ताकत देती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व इनेलो प्रत्याशी ने खुलकर आईएमटी का विरोध किया और युवाओं से रोजगार का अधिकार छीना, ऐसे में वह कैसे युवाओं को रोजगार दिला सकते हैं। कांग्रेस प्रत्याशी पर टिप्पणी करते हुए मेयर रमेशमल ने कहा कि उसने तो पार्टी का घोषणा पत्र छोडक़र अपना अलग ही घोषणा पत्र बना दिया, जो पार्टी के सिद्धांतों को नहीं मानता वह कैसे सच्चा कांग्रेसी हो सकता है। वहीं डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में बताया। इस अवसर पर जोगिंद्र पाल मल, सुरेंद्र ढींगरा, पवन अग्रवाल, पूर्व पार्षद महेंद्र तंवर, पूर्व हरविंद्र पाल सिंह निक्कू, रामनगर वैलफेयर सोसायटी के प्रधान अनिल सूरी, सेके्रटरी आरएस वालिया, सीनियर वाई प्रधान सुरेंद्र शर्मा, नया गांव प्रधान करनैल सिंह, रविदास सुधार सभा के प्रधान रमेश कुमार, इंद्रजीत सिंह गोल्डी, राजन तंवर, रिंकू गागट, सुरेंद्र भंवर, आशीष तंवर, आकाश, सोनू चावला, नीतिन चावला, नीटू, हैप्पी गुप्ता, पुनीत मोगा, कृष्णा सोढ़ी, ममता वर्मा, सुखविंद्र कौर, मंजू, अंजु ओबराय, पप्पी मरवा, अमित मोगा, वीना मोगा, रीटा सोढ़ी, हरीश मेहता खंडा, साहिल गुजराल, शाम कपूर रामनगर, जतिंद्र, लक्ष्मण सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।