साल में हर परिवार को मिलेंगे 6 मुफ्त सिलेंडर: डॉ. प्राची

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा की बेटी डॉ. प्राची ने कहा कि पार्टी का गठन अंबाला के लोगों को उनका हक दिलाने के लिए किया गया है और विनोद शर्मा ने लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस को छोड़ा। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनका अधिकार नहीं मिला,

एक समान विकास कार्य नहीं हुए। आज भी हमारे बच्चों को दूसरे शहरों में जाकर महंगी एजुकेशन लेनी पड़ती है। विनोद शर्मा ने अंबाला से विधायक रहते हुए पहले विधायकों की अपेक्षा कई गुणा ज्यादा काम करवाए, लेकिन विकास कार्यों में जितना हिस्सा अंबाला के लोगों को बनता था उतना नहीं मिल पाया, ये ही कारण रहा कि विनोद शर्मा ने कांग्रेस को छोड़ दिया। साथ ही डॉ. प्राची ने कहा कि अंबाला में जितना भी विकास हुआ है वह विनोद शर्मा के व्यक्तिगत प्रयासों का नतीजा है। इस दौरान डॉ. प्राची ने कहा कि पार्टी का चुनाव निशान गैस सिलेंडर हैं और सभी मिलकर गैस सिलेंडर का दबन दबाकर विनोद शर्मा को विजयी बनाएं।

 

डॉ. प्राची शुक्रवार को रविदास माजरी, कपड़ा मार्केट, पुरानी सब्जी मंडी सहित कई कालोनियों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर रही थी। इस दौरान लोगों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि जितना विकास विनोद शर्मा ने करवाया है वह उसका कर्ज नही चुका सकते। लोगों ने कहा कि 15 अक्टूबर को वह विनोद शर्मा के पक्ष में वोट करके उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएंगे। डॉ. प्राची ने लोगों को विश्वास दिलाया कि सरकार बनने के बाद हर परिवार को 6 मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने देखा है कि कैसे अधिकारी गरीब लोगों को जायज कामों के लिए तंग करते हैं और बीपीएल कार्ड बनवाने तो कभी प्रिय दर्शनी योजना के तहत लाभ देने के मामले में गरीबों को परेशान किया जाता है।

डॉ. प्राची ने कहा कि हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा लगातार युवाओं के हितों की आवाज उठा रहे हैं। प्रदेश सरकार की इंटरव्यू प्रणाली के कारण अंबाला के युवाओं को उनका हक नहीं मिल पा रहा। सरकारी नौकरियों में इंटरव्यू प्रणाली के कारण अंबाला के युवाओं को कम नंबर देकर अयोगय करार कर दिया जाता है, जबकि अयोगय को ज्यादा अंक देकर पास कर दिया जाता है। उन्होंने लोगों से कहा कि अपने हितों के लिए लडऩा होगा, आवाज बुलंद करनी होगी। पिछले 10 सालों में विनोद शर्मा ने ईमानदारी के साथ क्षेत्र के लोगों के काम करवाए और गुंडागर्दी को खत्म किया है और अब इन विधानसभा चुनावों के बाद सरकार बनाते हुए अंबाला में आईएमटी स्थापित करवाया जाएगा, ताकि अंबाला के युवाओं को रोजगार मिल सकें। अंबाला में उद्योग स्थापित हो और व्यापार बढ़े। इस अवसर पर रमेशमल, बृजलाल सिंगला, गोल्डी, अमित जैन, सुरेंद्र ढींगरा, निखिल, प्रशांत, प्रमोद राणा, रविंद्र गुप्ता, जसबीर कौर बबल, सुरेंद्र कौर, गीता, आईडी खरबंदा, मुलखराज, सुरेंद्र पुनिया, वीके शर्मा, जगदीश आहूजा, विजय राजपूत, जयप्रकाश राणा, विक्की वर्मा, गोल्डी चावला, अरुण सेठी, चेतन वालिया सहित कई पार्टी नेता मौजूद रहे।