यूपी बिहार एकता संगठन ने दिया विनोद शर्मा को समर्थन

अंबाला।

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा द्वारा किए गए विकास कार्यों और उठाए गए जनहित के मुद्दों से प्रभावित होकर लगातार लोगों को पार्टी ज्वाईंन करना जारी है। पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सिटी माडल टाउन स्थित पार्टी कार्यालय में यूपी बिहार एकता मंच के प्रधान जोगिंद्र की अध्यक्षता में सभी एरिया प्रधानों व पदाधिकारियों ने विनोद शर्मा को समर्थन देते हुए भारी मतों से विजयी बनाने का विश्वास दिलाया।

उन्होंने कहा कि विनोद शर्मा की नीतियों से प्रभावित होकर समर्थन दिया। इस अवसर पर सुभाष चंद्र, दीपक कुमार, स्वामी नाथ यादव, भूखन, निंबू लाल, रामदेव, हरिराम, मोहित कुमार कश्यप, रोहित कश्यप, निशांत, आशा राम, राम सागर, इंद्रेश कुमार, अमरनाथ, रमेश कुमार, विशाल, राम नरेश, दनेश्वर, दीप कनोजिया, संत लाल कनोजिया, विरेंद्र यादव, मोहित यादव, विजय शर्मा, शिवगिरी, बलराम, रमेश, प्रेमचंद, भारत भूषण सहित कई पदाधिकारियों ने अपना समर्थन दिया।

कमेटी के पूर्व वाई चेयरमैन ने छोड़ा हिम्मत का साथ

वहीं 10 सालों में विनोद शर्मा द्वारा करवाए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर कमेटी के पूर्व पाई चेयरमैन परुषोत्तम आहूजा ने हिम्मत सिंह का साथ छोडक़र हरियाणा जनचेतना पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इस दौरान विनोद शर्मा ने कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा इस दौरान परुषोत्तम आहूजा ने कहा कि उन्होंने स्वयं देखा है कि अंबाला में पिछले 10 सालों में कितना बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि वह कमेटी में वाई चेयरमैन रहे और देखा की कांग्रेस कैसे अंबाला केसाथ पक्षपात करती थी और यदि पिछले 10 सालों में अंबाला में विकास हुआ है तो यह विनोद शर्मा के व्यक्तिगत प्रयासों का नतीजा है। इस दौरान निगम मेयर रमेशमल व गोल्डी, मिन्नी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।