राज्य से टोल टैक्स हटाएंगे, छात्रसंघ के चुनाव हर साल करवाएंगे: विनोद शर्मा

बीपीएल परिवारों के साथ किए गए धोखे का लिया जाएगा हिसाब, खाद्य सुरक्षा के नाम पर लोगों के साथ किया गया मजाक, किसी को नहीं मिल रहा योजना का लाभ
सरकार बनने के बाद सभी जरूरतमंद लोगों के बनाए जाएंगे बीपीएल कार्ड, अन्य लोगों को भी मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

कांग्रेस को यूथ का झटका, यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) की ज्वाईंन अंबाला।

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा द्वारा इंटरव्यू प्रणाली के नाम पर युवाओं के साथ किए जा रहे भदेभाव से प्रभावित होकर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अवतार सिंह ने अपने साथियों सहित कांग्रेस छोड़ दी। इससे पहले युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जसमीत सिंह सुल्लर पहले ही विनोद शर्मा के साथ चल रहे हैं। सिटी रतनगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में अवतार सिंह ने कहा कि इन चुनावों में विनोद शर्मा को भारी मतों से जीतवाना है और अंबाला में आईएमटी लगवाना है। ताकि युवा को रोजगार के अवसर मिल सकें। इस अवसर पर विनोद शर्मा ने सभी युवाओं को विश्वास दिलाया कि जिस उम्मीद के साथ वह साथ लगे हैं वह उस विश्वास को टूटने नहीं देंगे।

खून पसीना बहाकर बचाई फसल, मंडियों में नहीं मिल रहा रेट: विनोद शर्मा

-हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) अध्यक्ष बोले, सरकार बनने के बाद बासमती का निर्धारित किया जाएगा न्यूनतम समर्थन मूल्य, सरकार की गलत नीतियों के कारण मंडियों में लूट रहा किसान

-कुदरत की बेरुखी के चलते खेतों की सिंचाई व फसल को बचाने के लिए किसानों ने किया दिन रात एक, बासमती पर किसानों की लागत आई ज्यादा और रेट पिछले साल से भी एक हजार रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा कम

अंबाला।

हौद छिल्लर मामले में गठित आयोग को तुरंत भंग कर सीबीआई को जाँच सौंपी जाए: विनोद शर्मा

चंडीगढ़ (25 जुलाई)। जनचेतना पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने जिला रेवाड़ी के हौद छिल्लर में २नवंबर 1984 को 32 सिखों को जिंदा जलाकर मारने के मामले में सरकार द्वारा गठित आयोग को तुरंत भंग कर इस केस की सीबीआई जांच कराने की मांग की है, ताकि पीडि़त सिख परिवारों को न्याय मिल सके।

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को शुक्रवार को पत्र लिख कर विनोद शर्मा ने कहा है कि जिला रेवाड़ी के हौद छिल्लर में उस दौरान निहत्थे सिखों को जिंदा जला दिया था तथा उनकी संपति को भी बूरी तरह से बबार्द कर दिया था। तीस सालों से ये सिख परिवार न्याय की मांग के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं, लेकिन उनको आज तक सरकार न्याय नहीं दिला पाई तथा इस मामले के दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।