यूथ कांग्रेस पूर्व उपप्रधान राजबीर व कांग्रेस के प्रैस प्रवक्ता हरीष ने जनचेतना की ज्वाईंन

अंबाला।

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा द्वारा करवाए गए विकास कार्यों और अंबाला में आईएमटी स्थापित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों से प्रभावित होकर यूथ कांग्रेस के उपप्रधान राजबीर सिंह की अध्यक्षता में कई युवाओं ने हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) ज्वाईंन की। इस दौरान युवाओं ने विनोद शर्मा से मुलाकात कर उन्हें रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने का विश्वाास दिलाया। इस दौरान जतिन, सन्नी, हरजीत, सुरेंद्र, रोहित, सागर, रजत, प्रशांत, विपिन, आशु शर्मा, अरुण, हन्नी, गुरप्रीत सिंह, अमन, मन्नी, शुभम,

सतीश, गगनदीप, मनदीप, शिवम, विशाल, ललित, दीपक, शिवा, हन्नू, मनीष, अनु गुलाटी, देवेंद्र पुनिया, जतिंद्र कुमार, शिवा नंद, अमरदीप, नरेंद्र कुमार, मंजू बाला, यशपाल, मदनमोहन कमलेश, बलबीर कौर, अमरजीत, राधा, देवेंद्र, भारतभूषण, सुधीर कुमार, विनोद कुमार, आनंद, दया, अवतार सिंह, पार्वती देवी, प्रेम सिंह, वनीता, सुनील कुमार, गीता ने जनचेतना पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।

वहीं कृष्ण पाल काला की अध्यक्षता में बिट्टू, राजू गाबा, जगरूर सिंह, काला, धर्मा व जनचेतना पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र ढींगरा की अध्यक्षता में कांग्रेस के प्रैस प्रवक्ता हरीष पराश्रर के साथ सरदार पिशोरा सिंह, उमेश कटारिया, तुशांत, संजय गंभीर, पंकज कश्यप, हरमीत सिंह, रचपाल सिंह, कुलभूषण, प्रिंस कोहली, धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार, शशि, मनदीप सिंह, राजन कपूर, जेपी कपूर, राजकुमार गगू, भोला, केवल कुमार, सुमित कुमार, अमित कुमार, बॉबी, सन्नी, सुरेश रानी, सुनीता रानी, सुषमा रानी, हरचरण कौर, कुलप्रीत सिंह ने विनोद शर्मा को अपना समर्थन दिया। इसी तरह बीती रात को आयोजित किए गए कार्यक्रम में जसबीर सिंह जस्सा व बलकार सिंह की अध्यक्षता यादवेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, मिक्का सिंह, हरविंद्र सिंह, मनोज, जगमाल सिंह, सुमित शर्मा, ज्ञानचंद, रामकुमार, अमरजीत सिंह, लक्ष्मण कुमार, कर्मपाल, नैब कुमार, लवली सिंह, बहादुर सिंह, अनिल धीमान, संजीव कुमार, कर्मजीत, कुलविंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, बहादुर, कर्मपाल, जसप्रीत सिंह, सत्ता सिंह ने हरियाणा जनचेतना पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। 

इसी तरह विनोद शर्मा की बेटी डॉ. प्राची ने भी  प्रवीण चावला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बब्लू, सुरेश कुमार, रविंद्र, राम निवास, जोगूराम, श्री निवास, नन्हें, वरिंद्र, बीरपाल सिंह, देवदत्त, गगन, लेखराज, राजू, दिनेश, बॉबी, धर्मवीर, राजीव, सुरेंद्र, मंगल सिंह, राजेंद्र, रघुबीर, मनोहर लाल, ओम प्रकाश, जगजीत, रवि कुमार, अमरनाथ, मनोज, दिनेश कुमार, दुर्गेश कुमार, जतिन, मुकुल, संदीप, राजेंद्र, योगेश, साहिल, अजय भारद्वाज, मोनू, प्रदीप, परमिंद्र, सुभाष, परमवीर, राजू मिश्रा, हरीश चावला, राजेश कुमार को जनचेतना ज्वाईंन करवाई। इस दौरान विनोद शर्मा ने कहा कि जिस तरह युवा उनपर विश्वास करके लगातार पार्टी को समर्थन देर रहा है वह भी सरकार बनने के बाद युवाओं के साथ किए गए हर वायदे को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि अंबाला में आईएमटी स्थापित करवाकर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं जाएंगे, तो वहीं सरकारी नौकरियों से इंटरव्यू प्रणाली को खत्म किया जाएगा, ताकि युवाओं को योगयता के आधार पर उनका हक मिल सकें।

वहीं जंडली में डॉ. प्राची द्वारा किए जा रहे डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के तहत हर्ष की अध्यक्षता में सैंकड़ों युवाओं ने हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) ज्वाईंन की। इस दौरान बब्लू, कपूर चंद, राकेश कुमार, सुखबीर, नराताराम, बलविंद्र कुमार, बलदेव, दिनेश, तंवर, कर्णपाल कौर, राकेश कुमार, सुखविंद्र सिंह, निर्मल सिंह, संजीव, रमनदीप, सत्यादेवी, मायादेवी, रमेश कमार, ओम प्रकाश, हरजिंद्र सिंह, राजकुमार, सुदेश कुमार, कर्मचंद, जगबीर सिंह, मलकीत सिंह, राजेंद्र कुमार, अमित कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।