आईएमटी का विरोध करने वाले कैसे दिलाएंगे युवाओं को रोजगार: विनोद शर्मा

-आईएमटी स्थापित होता तो निश्चित तौर पर युवाओं को मिलता रोजगार, अंबाला का होता विकास, कांग्रेस, इनेलो व भाजपा के नेता यदि अंबाला के युवाओं को रोजगार दिलाना चाहते हैं तो उस समय क्यों कि आईएमटी का विरोध

-कांग्रेस ने तो आईएमटी का विरोध करने वाले नेता को इनाम के तौर पर दी अंबाला से टिकट, अंबाला की जनता समझदार, जानती है कि यदि आईएमटी स्थापित होता तो हर परिवार के पास 

 

अंबाला।

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस, इनेलो व भाजपा के जिन नेताओं ने आईएमटी का विरोध किया, वह कैसे अंबाला के युवाओं को रोजगार दिला सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने केवल मीडिया में अपनी फोटो छपवाने और नेतागिरी करने के चक्कर में आईएमटी का विरोध किया और अंबाला के युवाओं के साथ धोखा किया। विनोद शर्मा ने सवाल करते हुए कहा कि यदि आईएमटी का विरोध करने वाले सभी नेता वास्तव में अंबाला  का विकास चाहते  थे तो राजनीतिक पक्षपात से ऊपर उठाकर आईएमटी लगाने में मदद करते। ताकि अंंबाला में रहने वाले हर परिवार के पास रोजगार होता और अंबाला की पहचान भी पूरे विश्व में होती।

विनोद शर्मा अंबाला सिटी में वार्ड नंबर-2 व राम नगर में आयोजित आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तो आईएमटी स्थापित न होने का सच भी चुनावों में जनता के सामने रख दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अंबाला सिटी से जिस व्यक्ति को टिकट दी है उसे आईएमटी का सबसे ज्यादा विरोध किया और युवाओं से रोजगार का अधिकार छीना। कांग्रेस प्रत्याशी को पार्टी की तरफ से आईएमटी का विरोध करने के इनाम के तौर पर टिकट दिया गया है और अब अंबाला की जनता को आईएमटी का विरोध करने वाले नेताओं को नकारते हुए वोट की ताकत दिखानी होगी। विनोद शर्मा ने कहा कि अंबाला व रोहतक में एक साथ आईएमटी स्थापित करने की घोषणा हुई थी, लेकिन वर्तमान में रोहतक में आईएमटी शुरू हो गया, लेकिन अंबाला के हितों की लड़ाई लडऩे की बात करने वाले कांग्रेस, इनेलो व भाजपा के प्रत्याशियों ने आईएमटी का विरोध करते हुए युवाओं से रोजगार व अंबाला से विकास का अधिकार छीन लिया है।

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा के चुनावी सभा के दौरान कई ऐसे परिवार मिले हैं, जिनसे मुलाकात करके उनकी आंखें नम हो गई। उन परिवारों ने सारी उम्र काम करते हुए बेटे व बेटी को अच्छी शिक्षा दी, लेकिन जब नौकरी की बात आई तो सरकारी नौकरी में इंटरव्यू के नाम पर योगयता को नजरअंदाज किया गया, तो वहीं अंबाला में आईएमटी न होने के कारण दूसरे राज्यों में जाकर वह युवा नौकरी करने को मजबूर हैं। जिसके बाद बुढ़ाने में माता पिता का सहारा बनने वाला बेटा नौकरी के लिए यहां से 500-500 किलोमीटर दूर बैठा है। माता पिता को दूसरे राज्य में जाकर नौकरी कर रहे बेटे व बेटी की चिंता हैं तो वहीं बेटा व बेटी भी समझते हैं कि घर में उनके माता पिता अकेले हैं।

बेहद भावुक होते हुए विनोद शर्मा ने कहा कि आईएमटी का विरोध करने वाले कांग्रेस, इनेलो व भाजपा के नेता उन सभी माता-पिता व बच्चों के दोषी हैं जो आज अंबाला में आईएमटी स्थापित न होने के कारण अपना से जुदा होने का दर्द झेल रहे हैं। वहीं पार्टी हैड आफिस पर विनोद शर्मा ने जयपाल की अध्यक्षता में कांग्रेस छोडक़र आए कर्मजीत सिंह, ओमकेश गोयल, नीतिन, मनोज, अन्नु गोयल, जयपाल, पीएस बादल को पार्टी में ज्वाईंन करवाया। इस अवसर पर राम नगर वैल्फेयर सोसायटी प्रधान अनिल सरो, उपप्रधान सुकेंदर शर्मा, महासचिव आरएस वालिया, हरपाल सिंह, सुखदेव सिंह, रति कोषाध्यक्ष, पप्पू मारवाह, सतनाम सिंह चावला, चांद कपूर, विनोद सोनी, भनौट, हैप्पी गुप्ता, नीटू, प्रीतपाल सिंह, पाहवा, श्रीराम, भगत सहगल, नीतिन चावला, अशोक अरोड़ा, जितेंद्र, दीप वर्मा, दीपक सहगल, गणपत, रीटा सौढ़ी, ममता वर्मा, कांता, हमेराज राणा, अशोक दुआ, वेदप्रकाश दुआ, महेंद्र, गुरचरण सिंह, ओम प्रकाश सहगल, तरसेम, विनोद सचदेवा, दीपक, लक्ष्मण, महेश, हन्नी, के गणपत, यश, संजय, इंद्र, धर्मेंद्र, हरीश, प्रशांत कोमल, धीरज, अकरम, पारस, योगेश, तरुण प्रीत सिंह, रौनक, हरजोत, जगजीत भल्ला, अनिल भाटिया, रविंद्र आहूजा, सुभाष शर्मा, सुभाष सूरी, नरेश कुमार, कृष्ण लाल, रमेश मल मेयर, पार्षद पवन अग्रवाल, पार्षद दर्शनामेहता, पार्षद रुपम गुगलानी, राजन गुगलानी, राजेश मेहता, बृजलाल सिंगला, मनीष आनंद मन्नी, युवा नेता अवतार सिंह, बलजीत, चेयरमैन कुलदीप अधोमाजरा, परमिंदर बबला, अवतार सिंह, पंचराम, करनैल बाई, पोपी सौंडा, मेजर सिंह, टेकचंद भानोखेड़ी सहित कई नेता मौजूद रहे।