सरकारी नौकरियों में बराबर हक मांगा तो मिली लाठियां: विनोद शर्मा

अंबाला मेरा परिवार और परिवार का हक लेकर रहेंगे, सरकार बनते ही इंटरव्यू प्रणाली को किया जाएगा समाप्त, तो वहीं अंबाला में स्थापित की जाएगी आईएमटी

 

बुढ़ापा पेंशन की जाएगी 2 हजार रुपए महीना, वहीं विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन में की जाएगी वृद्धि, हर साल पेंशन में होगी 10 प्रतिशत की वृद्धि

अंबाला।

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार की कभी नियत नहीं थी कि अंबाला के साथ साथ उत्तरी हरियाणा को युवाओं व लोगों को उनका हक दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में इंटरव्यू प्रणाली के कारण हो रहे भेदभाव के विरोध में जब हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के बैनर तले जब युवा अपने हकों के लिए शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, जब सरकार के इशारे पर पुलिस ने युवाओं को हक मांगने की सजा देते हुए लाठीचार्ज किया। सरकार व पुलिस द्वारा किए गए अत्याचार के बाद युवाओं के अंदर अपने हक लेने का जज्बा बढ़ा है। उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि इंटरव्यू प्रणाली योगय युवाओं के लिए अभिशाप है और जब तक इंटरव्यू प्रणाली समाप्त नहीं होती, तब कि क्षेत्रवाद हावी रहेंगा और एक ही जिले के युवाओं को नौकरियां मिलती रहेंगी। विनोद शर्मा ने कहा कि सरकार बनने के तुरंत बाद इंटरव्यू प्रणाली को खत्म किया जाएगा।

विनोद शर्मा अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत जगाधरी गेट, पुरानी घास मंडी, नगगल, जंधेड़ी,  दानीपुर, सौंटा, सौंटी,मेहलां, भुन्नी, जनसूआ डेरा, शेखोपुर, जगौली, नन्यौला, तर सहित कई गांवा में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। विनोद शर्मा ने कहा कि सरकार बनने के बुजुर्गों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन 2 हजार रुपए महीना की जाएगी, तो वहीं विधवा व विकलांग पेंशन में भी वृद्धि की जाएगी। उन्होंने साफ कर दिया कि ऐसी व्यवस्था की जाएगी, जिसके बाद बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन में हर साल 10 प्रतिशत वृद्धि हो। बुजुर्गों से बातचीत करते हुए विनोद शर्मा ने कहा कि उन्होंने महसूस किया है कि बुजुर्गों पेंशन लेने के लिए घंटों बाबूओं का इंतजार करना पड़ता है, लेकिन सरकार बनने के बाद ऐसी व्यवस्था करेंगे, जिसके बाद लोगों को घर बैठे पेंशन मिलें। इसके लिए पार्टी की तरफ से पूरा प्रोजैक्ट भी तैयार कर लिया गया है।

गांव में आयोजित जनसभाओं के दौरान कई बीपीएल परिवारों ने विनोद शर्मा से मुलाकात कर अपनी परेशानियां गिनवाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने बीपीएल परिवारों के साथ अन्याय किया है। वहीं एपीएल परिवार, जिन्हें खाद्य सुरक्षा के नाम पर सस्ते में अनाज देने का सपना दिखाया गया था उन्हें किसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा। पंडाल में मौजूद लोगों से जब विनोद शर्मा ने पूछा कि क्या किसी को सस्ता अनाज मिल रहा है तो सभी ने इंकार कर दिया। विनोद शर्मा ने कहा कि सरकार बनने के बाद बीपीएल परिवारों को पहले राशन मिलता था, वहीं हक दिया जाएगा। वहीं आम परिवार जैसे एपीएल परिवारों को भी सस्ता अनाज उपलब्ध करवाया जाएगा। विनोद शर्मा ने कहा कि सरकारी गोदामों में अनाज सड़ रहा है, लेकिन फिर भी सरकार आम आदमी को सस्ता अनाज उपलब्ध नहीं करवाना चाहती।

विनोद शर्मा ने दोहराया कि जब खाद्य सुरक्षा बिल आया था, तब अंबाला के लोगों को बुरी तरह नजरअंदाज किया गया था। लोगों के लिए लिस्टों मेें से नाम उड़ा दिए गए। बीपीएल परिवारों के राशन में कटौती कर दी गई। मैंने इसका विरोध किया, लेकिन सरकार में बैठने उन नेेताओं ने फिर भी अंबाला के लोगों को उनका हक नहीं मिलने दिए। विनोद शर्मा लोगों से अपना हक लेना है और 15 अक्टूबर को गैस सिलेंडर के चुनाव निशान का बटन बनाएं, ताकि इस बार अधूरे रहे कामों को पूरा कर सकूं। अंबाला में आईएमटी स्थापित करवा सकूं और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो पाए। इनेलो, कांग्रेस व भाजपा ने तो उन लोगों को चुनाव मैदान में उतारा है, जिन्होंने आईएमटी का विरोध किया। कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट ही आईएमटी का विरोध करने के इनाम के रूप में दी गई है। उन्होंने कहा कि आपने फैसला करना है कि सत्ता उन लोगों को देनी है, जिन्होंने युवाओं से रोजगार का अधिकार छिना है या फिर गैस सिलेंडर का बटन दबाकर आईएमटी लगवाना चाहते हैं। इस अवसर पर परमिंदर बबला, सरपंच नकटपुर गुरमीत सिंह, जगविंद्र सिंह नंबरदार, रोबिन नगगल, कुलदीप अधोमाजरा, नरमैल खैरा, टोनी सुल्लर, दलङ्क्षवद्र सिंह सरपंच पिंजौला, बलजिंद्र सिंह, मनजीत सिंह बेदी, मनी सिंह सकराओ, गुरचरण सिंह बेदी, करनैल बाई, बलबीर जेके, मेजर सौंडा, पोपी सौंडा, धर्मपाल शर्मा, सरपंच लखमीर सौंडा, टेकचंद भानोखेड़ी, युवा नेता अवतार सिंह, पंचराम, अवतार सिंह, राजन गुगलानी, रुपम गुगलानी, चरणजीत, डिम्पी, गौरव गुगलानी, सोनू दुआ, दौलत राम, संजय खेड़ा, मेयर रमेशमल, बृजलाल सिंगला, गोल्डी, सुरेंद्र ढींगरा सहित सैंकड़ों समर्थन मौजूद रहे।