रोजगार का हक छीनने वाले, अंबाला की जनता के दुश्मन: विनोद शर्मा

अंबाला।

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने पहली बार विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर तीखे शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें अंबाला के विकास का दुश्मन कहा। विनोद शर्मा ने कहा कि जिन नेताओं ने आईएमटी का विरोध किया और अंबाला के युवाओं से रोजगार का अधिकार छीन लिया हो वह अंबाला की जनता के दुश्मन हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि आईएमटी का विरोध करते हुए अंबाला के विकास के साथ धोखाधड़ी करने वाले नेताओं को सबक सिखाना हैं और बताना है कि पक्षपात किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ अंबाला की जनता ने उन्हें विधायक बनाया था, उन्होंने कभी वह विश्वास टूटने नहीं दिया। अब फिर जनता के साथ वायदा करता हूं कि अंबाला में आईएमटी लगवाकर रहेंगे और आईएमटी का विरोध करने वालों को मुंह तोड़ जवाब देंगे।

विनोद शर्मा अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत कंचघर, शक्तिनगर, मोती नगर, रणजीत नगर,  सोनिया कालोनी, शिवपुरी, गौवर्धन नगर, गौवर्धन नगर, विराट नगर, माडल टाउन, प्रेम मंदिर, धूलकोर्ट, बाबा हीरा सिंह नगर, जगगी कालोनी, रामलीला मैदान, प्रेम नगर, परशुराम नगर, दुर्गानगर, सेक्टर-10, सेक्टर-8 हाउसिंग बोर्ड कालोनी, लक्ष्मी नगर, जंडली, सेक्टर-9 पार्क सहित कई कालोनियों में आयोजित कार्यक्रमों में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आईएमटी की स्थापना करवाकर वह 10 साल पहले अंबाला की जनता के साथ उद्योग स्थापित करने का वायदा पूरा करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस प्रत्याशी ने आईएमटी का जमकर विरोध किया और अब कांग्रेस के घोषणापत्र को दरकिनार कर अंबाला में उद्योग स्थापित करने के झूठे सपने दिखा रहा है। विनोद शर्मा ने कहा कि यदि कांग्रेस अंबाला के लोगों को उनका हक देना चाहती तो पहले ही आईएमटी स्थापित करवा देती और आईएमटी का विरोध करने वाले को किसी कीमत पर इनाम के तौर पर टिकट न देती। साथ ही इनेलो प्रत्याशी पर भी बोलते हुए विनोद शर्मा  ने कहा कि वह भी आईएमटी के विरोध में धरने पर बैठे। अब वह अंबाला शहर का विकास करने की बजाए, साहा ग्रोथ सेंटर को विकास करने की बात कर रहे हैं, फिर भला अंबाला सिटी का विकास कैसे होगा।

विनोद शर्मा ने कहा कि भाजपा व भाजपा नेताओं ने तो हमेशा ही झूठ की राजनीति की है। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले अंबाला से भाजपा का विधायक था, लेकिन केवल एक ही सरकारी नौकरी लगवाई, वह भी अपने बेटे की। उन्होंने कहा कि भाजपा व भाजपा नेताओं ने मौकाप्रस्त की राजनीति की है। उन्होंने कहा कि झूठे सपने दिखाकर केंद्र में सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि जिन इंटरव्यू प्रणाली के कारण अंबाला के योगय युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं मिल रही, भाजपा के नेता उस इंटरव्यू प्रणाली का समर्थन कर रहे हैं। अब आप सब को सोचना होगा कि अपने बच्चों के लिए रोजगार चाहिए या फिर वह झूठे नेता, जिन्होंने वायदे बड़े बड़े किए, लेकिन काम कुछ नहीं।

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद बुढ़ापा पेंशन में वृद्धि करते हुए बुजुर्गों को मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद बुढ़ापा पेंशन 2 हजार रुपए महीना दी जाएगी, साथ ही हर साल 10 प्रतिशत बुढ़ापा पेंशन में वृद्धि की जाएगी। विनोद शर्मा ने कहा कि बुजुर्गों को अन्य सुविधाएं देने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। ऐसी व्यवस्था की जाएगी, जिसके बाद सरकारी दफतरों में बुजुर्गों के काम प्राथमिकता के आधार पर हो। साथ ही विनोद शर्मा ने दावा किया कि सभी गैस्ट टीचर्स को पक्का किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद हर परिवार के एक सदस्य के पास नौकरी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की लापरवाही के कारण अफसरशाही का बोलबाला रहा है और ये ही कारण है कि लोगों के जायज काम भी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद अधिकारियों का व्यवहार दोस्ताना बनाया जाएगा, ताकि लोगों के जायज काम के लिए बार बार सरकारी दफतरों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने दावा किया कि जिन जरूरतमंद्धों के बीपीएल कार्ड नहीं बने, बुढ़ाना पेंशन नहीं लगी या फिर कालोनियां नहीं मिली उन सब की समस्या सरकार बनने के 15 दिन के अंदर अंदर खत्म की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों की हमेशा अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि पहले बीपीएल परिवारों के राशन में कटौती कर दी गई तो वहीं खाद्य सुरक्षा बिल के नाम पर हर आम आदमी का मजाक उड़ाया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई दाल रोटी योजना का फायदा तो लोगों को केवल कागजों में ही मिला है। उन्होंने कहा कि गांवों में लोगों को मकान बनाने के लिए कालोनियां दी गई, लेकिन एक किश्त देने के बाद सालों बीत गए, दूसरी किश्त जारी नहीं हुई। गरीबों घर से बेघर हो गए। उन्होंने लोगों से वायदा किया कि सरकार बनने के बाद गरीबों को उनका हक और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस अवसर पर गुरप्रीत शाना, जसप्रीत जस्सी, भारत शर्मा, सुंदर ढींगरा, दौलत राम वर्मा, राजकुमार गुप्ता, संजय गौड़, करनैल बाई, कश्मीरोदेवी, राजेश मेहता, पूजा सिंह राजपूत, सतविंद्र कौर, कमलेश कौर, दर्शना मेहता, मास्टर बंसीलाल, बलदेव राज आनंद, राजन कौशिक, मेवादास, मास्टर गोबिंद राम, कुलदीप ओबराय, संदीप चुघ, राजीव सूद, एचएस उप्पल, बीएम सिंह, सुरेंद्र सिंह, अवतार सिंह, पंचराम सैनी, युवा नेता अवतार सिंह, रिंकू कौशिक, संजीव कुमार, चिराग सेठी, शिवी सूद, हरजीत सिंह, जबर चौधरी, डॉ. कपूर, जुगल सोबती, शिव कुमार मारकंडे, जोनी, राजेश, प्रदीप सभ्रवाल, निशांत आनंद, अमित, सतविंद्र सिंह, निर्मल सिंह, रिंकल लाभा, जसवंत गिल, सतवंत सिंह, प्रमोद, अनिल राणा, हरचरण सिंह, सोनू जाट, विनोद कुमार, गुजराती समाज से कांति भाई, राजरानी, गुरजीत कौर, गुरदीप कौर, युद्धवीर चौहान, असीम रावल, अमित कुमार, अजय, विशाल राणा, मामचंद, हरभजन सिंह, सिद्धार्थ गुलाटी, गुरनाम सिंह, जोगिंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, मनजीत कुमार, नरेश कुमार, सतीश कुमार, संजीव शर्मा, अशीष टक्कर, अशोक बरतिया, अमन लाल, कृष्ण अग्रवाल, बाबू शर्मा, अमित सूद, नवनीत चौधरी, डीएसपी मान,