लगाए जाएंगे उद्योग, 80 प्रतिशत लोकल युवाओं को दी जाएगी नौकरी: डॉ. प्राची

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा की बेटी डॉक्टर प्राची ने कहा कि विनोद शर्मा ने युवाओं को उनका हक दिलाने के लिए कांग्रेस छोड़ी है। उन्होंने कहा कि नौकरियां हो या फिर विकास का मामला, अंबाला के युवाओं व लोगों के साथ हमेशा पक्षपात होता रहा है। हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने सरकार के पक्षपात के खिलाफ आवाज उठाई और अंबाला के लोगों के लिए बराबर का हक मांगा, लेकिन कांग्रेस सरकार ने विनोद शर्मा की मांग की तरफ ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते लोगों को उनका हक दिलाने के लिए हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) का गठन किया गया। इस दौरान उन्होंने गैस सिलेंडर का बटन दबाकर विनोद शर्मा को विजयी करवाने का आग्रह किया।

डॉ. प्राची रविवार को कैलाश नगर में पार्टी प्रवक्ता सुधीर गोल्डी द्वारा आयोजित की जा रही चुनावी सभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र में युवाओं के हितों पर पूरा ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा और विनोद शर्मा ने स्पष्ट कर दिया कि ऐसी नीति बनाई जाएगी, जिसके चलते उद्योग स्थापित होने पर 80 प्रतिशत रोजगार हरियाणाा के युवाओं को दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तकनीकि तथा कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी। राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में 5वीं कक्षा से कंप्यूटर शिक्षा को लागू किया जाएगा, जिससे देश में बसे सशक्त आईएटी जनबल तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि आईएमटी का निर्माण भी युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए किया गया था, लेकिन कुछ लोगों के विरोध के कारण आईएमटी लगने नहीं पाया।

वहीं डॉ. प्राची ने वाल्मीकि बस्ती व शुकुलकुंड रोड पर जाकर दुकानदारों से डोर टू डोर संपर्क किया और पार्टी की नीतियों के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ. प्राची ने कहा कि हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा अंबाला को अपनी कर्मभूमि मानते हैं और ये ही कारण है कि पार्टी का हैडआफिस अंबाला में खोला गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक राजनीति तौर पर अंबाला को लगातार नजरअंदाज किया जाता रहा है, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद अंबाला का उतना विकास करवाया जाएगा, जितना उसका हक है। उन्होंने कहा कि अंबाला सबसे पूरा जिला है, लेकिन फिर भी यहां पर उद्योग नहीं, धंधे नहीं, युवाओं के लिए रोजगार नहीं। विनोद शर्मा ने लोगों के इस दर्द को समझा था और आईएमटी स्थापित करवाया था और यह निश्चित है कि जीत हासिल करने के बाद आईएमटी स्थापित करवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर रमेशमल, गोल्डी, देवेंद्र लक्की, अश्वनी, पार्षद पवन अग्रवाल, पूर्व पार्षद महेंद्र तंवर, राम भाई, सुंदर ढींगरा, संजय बिल्ला, रिंकू गागट, हजका नेता रोशन लाल, युगल गागट, प्रवीण कुमार, टैम्पू यूनियन के पूर्व प्रधान काला, संत राम सौंदा, अनिल कुमार सहित कई नेता मौजूद रहे।