मेयर ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क, विनोद शर्मा के पक्ष में मांगे वोट

अंबाला।

हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा के विश्वासपात्र मेयर रमेशमल ने कहा कि विनोद शर्मा ने हमेशा अंबाला के हितों के लिए काम किया है। जब तक वह विधायक रहे, कभी कोई ग्रांट नहीं रुकी। लेकिन विनोद शर्मा के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद सरकार ने पक्षपात करते हुए कई विकास कार्यों की ग्रांट को रोक दिया। मल ने लोगों से आग्रह किया कि वह 15 अक्टूबर को गैस सिलेंडर के चुनाव निशान वाला बटन दबाकर विनोद शर्मा के पक्ष में वोट करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर गृह मंत्रालय व कृषि मंत्रालय से रजिस्टर अखिल भारतीय विकास परिषद (रजि. 1797) के चेयरमैन बाबू नत्थूराम ने अपनी संस्थान की तरफ से विनोद शर्मा को समर्थन देने का एलान किया। इस अवसर पर  जरनल सेके्रटरी गुलशन मट्टू, कोषाध्यक्ष तरसेम लाल, सलाहकार कृष्णलाल व बंतराम नंबरदार, जिला प्रधान महिला विंग सुरेंद्र कौर, शंकर मुंबत कई लोगों ने अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर गोल्डी, महेंद्र तंवर, पम्मी भाटिया, सुरेंद्र पाल सिंह, सुरेंद्र जोशी, जोगिंद्र खरबंदा, जोगिंद्र पाल मल, सुरेंद्र पाल सिंह सुल्तानपुर, रोबिना खोरा, संजीव बॉबी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।